लालगंज:किशोरियों व मातृशक्ति को जागरूकता पर शिविर हुआ आयोजित, दी गई जानकारियां | CRIME JUNCTION लालगंज:किशोरियों व मातृशक्ति को जागरूकता पर शिविर हुआ आयोजित, दी गई जानकारियां
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:किशोरियों व मातृशक्ति को जागरूकता पर शिविर हुआ आयोजित, दी गई जानकारियां



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। महामारी के समय बीमारियों को लेकर किशोरियो एवं माताओं में जागरूकता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। आर्थिक अनुसंधान केन्द्र प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित शिविर में महिलाओं को बीमारियों के समय चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता को लेकर जागरूक किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने माताओं एवं किशोरी समूह के साथ संवाद में उनके विधायी अधिकारों व कानूनी संरक्षण की भी बिंदुवार जानकारियां दी। कार्यशाला में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति तथा आंगनबाडी केन्द्रों की भी उपयोगिता पर महिलाओं को जागरूक किया गया। वहीं शिविर मे माध्यम से मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर घटाए जाने को लेकर स्वच्छ परिवेश पर भी विमर्श हुआ। शिविर में लालगंज सीएचसी की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी तथा बीपीएम बृजेश कुमार पाण्डेय व सीएचओ आशीष सिंह ने समूह को स्वास्थ्य जागरूकता के बिन्दु से अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे