Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा में सम्पन्न हुई साक्षरता परीक्षा,15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने दी परीक्षा



कमलेश

धौरहरा खीरी:धौरहरा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की नव भारत साक्षरता परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर परीक्षा की वस्तु स्थिति जानी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने को सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई, इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद सभी को अंक पत्र व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

रविवार को धौरहरा तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लॉकों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के 200 लोगों ने परीक्षा दी। जिसमें ईसानगर विकास क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्र, रमियाबेहड़ ब्लाक के 8 परीक्षा केंद्रों पर 119 महिला व 150 पुरुषों ने धौरहरा ब्लॉक में 20 परीक्षा केन्द्रों 191महिला व पुरुषों ने साक्षरता परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। वही इस बाबत बीईओ रमियाबेहड़ ह्रदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सभी परीक्षार्थियों को अंक पत्र व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल आधारभूत साक्षरता व अंक गणित की शिक्षा प्रदान करना ही नही है,बल्कि उन घटकों को भी शामिल करना है जो 21वीं सदी के लिए उपयोगी होंगे। धौरहरा विकास क्षेत्र में आयोजित नवभारत साक्षरता परीक्षा में बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय,ईसानगर में बीईओ अखिलानंद राय,रमियाबेहड़ में बीईओ ह्रदय शंकर लाल श्रीवास्तव  के साथ ही एआरपी राम किशोर शुक्ला, राममिलन भार्गव, नीरज कुमार त्रिपाठी आदि ने साक्षरता परीक्षा केंद्र अमेठी, सरसवां, डिहुआ कलां, गुलरिया , महाराज नगर सहित विकास क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा संपन्न कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे