मनकापुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार



अर्पित सिंह

गोंडा। जनपद गोंडा अंतर्गत थाना कोतवाली मनकापुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मनकापुर पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म आरोपी को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना करने का दावा किया है। मिली जानकारी अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा था कि करीब दो महीना पहले की 24 जुलाई को शाम के लगभग 7 बजे वह शौच के लिए घर के उत्तर बाग में गयी हुई थी। इस दौरान आरोपी ने मुझे बाग में अकेला जाते देखकर पीछे से वह भी चुपके-चुपके मेरे पीछे आ गया।  बाग के अन्दर अकेला पाकर मुझे पकड़ लिया और मेरे कपड़े खोलकर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। जब पीड़िता चिल्लाने व बताने की बात कही है तो धमकी दिया कि किसी से बतायी तो अभी यही जान से मार दूंगा। पीड़िता चुपचाप घर चली आयी। लोकलाज के कारण किसी से नही बतायी। 20 सितंबर को जब पीड़िता आरोपी के घर के सामने से अपने घर आ रही थी तब अकेला देखकर इशारा करने लगा। तब पीड़िता घर आकर पूरी घटना अपने पिता को बतायी । पीड़िता के पिता अपने साथ लेकर विपक्षी के घर वराहना देने के लिए जा रहे थे। तो रास्ते मे रोड पर विपक्षी के साथ उनका भाई और गांव के ही अन्य व्यक्ति लोग मिले। जब मेरे पिता ने विपक्षी से कहा कि तुमने मेरी लड़की के साथ बहुत गलत किया है मै इसकी रिपोर्ट थाने में जरूर करूंगा। इस बात पर तीनो लोगों ने मुझे और मेरे पिता को गालियां देते हुए जान माल की धमकी दी। लोक लज्जा वश घटना की सूचना नही दे पायी थी। आज अपने पिता को साथ लेकर सूचना को आयी हूँ, मेरी उम्र इस समय 16 वर्ष है।

मामले में मनकापुर पुलिस ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्र पुत्र राजेंद्र मिश्रा सहित अन्य अन्य के विरुद्ध धारा 376,504,506 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। जिसके क्रम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनकापुर अरुण कुमार राय ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को मनकापुर तिराहे से उक्त आरोपित को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।


 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने