Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विधान परिषद सदस्य ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर दिया जोर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जिलेभर में स्वास्थ्य व शिक्षा को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया है । विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा ने यूपीटी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बलरामपुर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी जिले में पीएचसी तथा सीएचसी स्तर पर काफी सुधार की जरूरत है, जिसके लिए प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बलरामपुर तथा श्रावस्ती जिले में शिक्षा का स्तर भी काफी निम्न स्तर पर है इसे भी सुधरने की जरूरत है । इसके लिए उन्होंने श्रावस्ती से शुरुआत भी कर दिया है ।उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में बेहतर गणित और विज्ञान की शिक्षा वर्चुअल माध्यम से उच्च कोटि के कोचिंग सेंटर के माध्यम से दिलाए जाने की व्यवस्था कुछ चिन्हित विद्यालय में करने प्रयोग के तौर पर करने की व्यवस्था की जा रही है । बलरामपुर जिले मे भी उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह व्यवस्था लागू कराएगे । उन्होंने पत्रकारों से जिले के विभिन्न समस्याओं पर सुझाव लिए और उनके निराकरण की ओर सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि बहु प्रतीक्षित दुर्गापुर रेलवे लाइन का अंडर पास स्वीकृत हो गया है जिस पर शुरू होने जा रहा है । इस अंडरपास के बनने से क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा होगा । झारखंडी रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज ग्रामीण सड़कों में सुधार क्षेत्र में उच्च कोटि की डेरी का निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओ पर पत्रकारों में सुझाव दिए, जिस पर विस्तार से चर्चा भी की गई । उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का कार्य भी उनके प्रयास से इस वर्ष कराया गया जो भविष्य में भी जारी रहेगा । जल निकासी की समस्या दूर होने से जल भराव की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगा । वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मनीष शुक्ला व शास्वत मिश्र सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे