प्रतापगढ़:जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में जिला गंगा एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि शहर के गन्दे कचड़े को किसी नाले व नदी में न गिराये और सॉलिड बेस्ड का उपचार कर जैव निपटान (बायोडिस्पोस्ड) किया जाये। वन विभाग के अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा के ग्रामों में जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु कृषको को औषधीय पौधों एवं वृक्षारोपण हेतु कृषकों को जागरूक करें। बैठक में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि प्रमुख घाटों पर प्रदूषण श्रोतों के उद्गम के कारको ंपर निवारण हेतु जागरूकता बोर्ड लगवाये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को जो पौधे रोपित किये गये थे उन पौधों की जियो टैगिंग हेतु सम्बन्धित विभागों को यूजर आई0डी0 पूर्व में उपलब्ध करा दी गयी थी एवं सम्बन्धित विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष जियो टैगिंग की कार्यवाही शत् प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर रोपित किये गये अमृत वाटिका में पौधों के जियो टैगिंग की शत प्रतिशत सफलता हेतु उचित सिंचाई व देखरेख की सूचना सम्बन्धित विभाग प्रेषित करें। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका बनायी जायेगी, शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत 75 पौधों का रोपण किया जायेगा जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामसभा की सूची तैयार कर ली जाये जिससे उनको पौधा उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे