गोंडा:आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ | CRIME JUNCTION गोंडा:आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा।एनआईसी में वर्चुअलमोड के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम आयुष्मान भवः का शुभारम्भ  राष्ट्रपति  द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 10 निःक्षय मित्रो कमश: रेडकास सोसायटी गोंडा, सावन कृपाल रूहानी मिशन, शांति नगर मिशन हास्पिटल गोंडा, सोसायटी सेवी अंशू सिंह, ज्योति सेवा संस्था फाउंडेशन करनैलगंज दिनेश कुमार दूबे, समाज सेवी असलम खॉन, यूनिटी एजूकेशनल सोसायटी, ज्ञान कश्मीर मेमोरियल चैरिटिबिल ट्रस्ट गोण्डा एवं सत्य सरोज फाउन्डेशन गोण्डा, सोसासटी को उनके द्वारा गोद लिये जाने हेतु  जिला पंचायत अध्यक्ष, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ नये 15 मरीजो को भी गोद लिया गया, जिन्हे पोषण सामग्री का वितरण भी किया गया, जिसमें क्रमश अध्ययन कुमार, आकिब खान, अमन, अभिनव, अर्जुन जब्बार, ननका, राजेश, राम नरायण, रेशमा सतीश सिंह, शिखा, सिराजुदीन, एवं ताशिफ खान रहे।इसके साथ ही साथ 05 आयुष्मान कार्ड , गोल्डन कार्ड भी लाभार्थियो को वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष  घनश्याम मिश्र, आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा, जिलाधिकारी, अपर निदेशक परिवार कल्याण देवीपाटन मण्डल, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, जिला क्षयरोग अधिकारी, डीसीपीएम डा० आरपी सिंह, डी०पी०एम०  अमरनाथ, डीपीसी विवेक सरन तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित सभी लोग उपस्थिति रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे