Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया दुधवा रोड पर आपस में भिड़ीं तीन कार, दुर्घटना में दो कार के उड़े परखच्चे



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।पलिया दुधवा रोड पर रविवार की देर शाम तीन कारों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दो कारों के परखच्चे उड़ गए। जबकि तीसरी कर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जा उमड़ी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला।


रविवार की देर शाम पलिया दुधवा रोड पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई बताया जाता है कि टक्कर के दौरान ही तीसरी कर आकर भी उन कारों में घुस गई। दुर्घटना में आमने-सामने भिड़ंत हुई दो कारों के परखच्चे उड़ गए जबकि तीसरी कर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और घायलों को कर से बाहर निकाल। दुर्घटना के दौरान कारों में एयरबैग खुलने की वजह से चालक व सवार की जान बच सकी। लेकिन वह फिर भी घायल हो गए। घायलों में अवशु(35) पुत्र सतीश निवासी इंदिरा नगर, संजय गुप्ता(30) पुत्र स्व. महेंद्र गुप्ता निवासी किसान, शेष कुमार(34) पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी बंसी नगर व कबीर गुप्ता(24) पुत्र निर्मल गुप्ता निवासी बाजार का होना बताया गया है। जानकारी देते हुए कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना लगते ही वह मौके पर जा पहुंचे थे और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे