Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंडर 14 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 26 अक्टूबर संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल आनंदकर पाण्डेय के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम की देख रेख मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया और माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन मे मण्डल स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



मण्डल स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट मे गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित चार जनपदों के माध्यमिक के चौदह साल से कम के बच्चों को प्रतिभाग करना था, परन्तु इस प्रतियोगिता मे बहराइच और बलरामपुर सहित कुल दो टीमों की ही उपस्थिति हो सकी । मण्डल मे केवल दो टीमे ही उपस्थित होने के कारण 14ओवर का सीधा फाइनल मैच बलरामपुर और बहराईच के मध्य आयोजित किया गया। बहराइच ने टास जीता और पहले बॉलिंग चुना । बैटिंग के लिए उतरी बलरामपुर कि टीम ने सौरभ 22 रन , अभय 27 रन और प्रज्जवल के 21 रनो के सहयोग से कुल 87 रनो का लक्ष्य दिया । जवाब मे उतरी बहराइच की टीम खराब शुरुवात से उबर नहीं सकी और मात्र 47 रनो पर ढेर हो गयी । बलरामपुर की ओर से अनुज श्रीवास्तव और अयान की घातक गेंद बाजी के आगे बाहराईच बिखर गयी । प्रतियोगिता में बलरामपुर की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की । जिला क्रीड़ा सचिव मो सुहेल ने बताया मण्डल मे बेहतर खेलने वाले बच्चों को आगामी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मेरठ मे आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट मे प्रतिभाग करेंगे । मैच मे बलरामपुर से पूर्व जिला सचिव मो हसन कुरैशी, सईद अहमद, उमेश तिवारी, नवीन पाल, अर्पण पाण्डेय, जुगेश यादव और बहराइच के नवीन पाण्डेय, विवेक कुमार व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे और टीम का चयन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे