Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम में किया गया ब्वॉयलर पूजन



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर चीनी मिल मे गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन के साथ पेराई सत्र 2023-24 के लिए परंपरागत तरीके से मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता की मौजूदगी में प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा ब्वॉयलर पूजन किया गया ।


26 अक्टूबर को बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2023 2024 के शुभारम्भ की पहली सीढ़ी ब्वॉयलर पूजा विद्वान पण्डित तिलकधारी पाण्डेय द्वारा विधिवत् वैदिक मंत्रोचार से हवन एवं पूजन के साथ करवाई गई । ब्वॉयर पूजा के मुख्य यजमान प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी ) योगेन्द्र सिंह बिष्ट रहे । मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता एवं प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर इस शुभ मुहूर्त में हवन कुण्ड से अग्नि निकालकर ब्वॉयलर में प्रवेश कराई । मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि पेराई सत्र 2023 - 2024 की समस्त तैयारियाँ पूर्ण कट ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए मिल का ट्रॉयल अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा, जिससे समय से नवम्बर के तीसरे सप्ताह में मिल का संचालन प्रारम्भ किया जा सके । उन्होंने सभी से अपने-अपने कार्य को ईमानदारी व लगन के साथ करने के लिये कहा ।इस अवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन ) राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक ( ब्वॉयलर ) संजोय मेन गुप्ता, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) अरून कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रधान प्रबंधक केमिकल डिविजन (प्रोडक्शन) ओ.पी.एस. यादव, सहायक प्रधान प्रबंधक (मिल्स ) श्रीनिवास सिंह, महायक प्रधान प्रबंधक (सिविल) ए. के. चतुर्वेदी, मुख्य प्रबंधक (यूटीलिटी) प्रदीप सिंह बिष्ट, मुख्य प्रबंधक (ई.एच.एम.) संजीव मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (विद्युत) दिनेश यादव, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) योगेन्द्र प्रसाद शुक्ला, मुख्य प्रबंधक (मेटेरियल) पवन तिवारी, मुख्य प्रबंधक (प्रोड० ) राजेश अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक ( मेन्टिनेन्स) शेखर श्रीवास्तव, श्रम कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, समस्त ब्वॉयलर अटेण्डेण्ट तथा श्रमिक संघों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे