Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा बलरामपुर मार्ग पर कार व ट्रक में भीषण दुर्घटना, एक की मौत, एक गंभीर



पं बागीश तिवारी

गोंडा। जनपद गोंडा के थाना धानेपुर अंतर्गत बलरामपुर गोंडा मुख्य मार्ग पर कोनिया बनकट गांव के सामने बीती रात मारुति कार और  ट्रक के हुए आमने-सामने जोरदार टक्कर में मारुति कार के परखच्चे उड़ गए और कार जाकर बगल खाई में पलट गई।मौके पर कार सवार चचेरे भाइयों में से चालक की तुरंत दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरा कार में बैठा मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अगल बगल के लोग सुनकर के दौड़ पड़े तो हादसा देखकर आवाक रह गए और तुरंत धानेपुर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।तथा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोंडा एडमिट कराया है।

जनपद गोंडा के थाना धानेपुर अंतर्गत बलरामपुर गोंडा मुख्य मार्ग पर कोनिया बनकट गांव के सामने बीती रात गोंडा शहर के महराजगंज मुहल्ला निवासी विशाल शर्मा और आशुतोष शर्मा थाना धानेपुर अंतर्गत गनेशपुर ग्रांट में अपनी रिश्तेदारी में बहन के यहां जा रहे थे। लेकिन बलरामपुर गोंडा मुख्य मार्ग पर कोनिया बनकट गांव के सामने पंहुचते ही बलरामपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने विशाल की कार में रात करीब 10 बजे के आस पास जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की मारूति जा कर बगल खाई में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने दौड़ कर देखा तो घटना देख कर अवाक रह गए।और तुरंत घटना की सूचना थाना धानेपुर पर दी। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष धानेपुर ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तथा कार में बैठे दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है। तथा उन्होंने बताया कि किसी पक्ष कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है,मौके से ड्राइवर फरार है। तथा ट्रक संख्या यूपी 32 टीजे 1678 को कब्जे में लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे