Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:विद्या भारती राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीतकर लौटे, हुआ सम्मान



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़। विद्या भारती राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनसिप प्रतियोगिता अंबाला में संपन्न हुई,जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश टीम में विद्यालय की ओर से चयनित हुए भैया क्रमशः आयुष सिंह, मोहम्मद इमरोज़, अंश तिवारी व अतुल यादव ने चंडीगढ़ टीम को कठिन फाइनल मुकाबले मे  17-16 से जीतकर इतिहास रच दिया,आज सुबह वंदना बेला के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालेंद्र कुमार ओझा ने एक सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भैयाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया । तथा संपन्न हुई प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से टीम का नेतृत्व विद्यालय के खेल प्रशिक्षक  विजय कुमार पांडे ने चैंपियनशिप जीतने के बाद आज हुए समारोह जानकारी प्रदान करते हुए कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश टीम ने अपने प्रारंभिक चार मुकाबले को जीतकर के फाइनल में जगह बनाई। 



फाइनल मुकाबला चंडीगढ़ टीम के साथ हुआ जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की टीम ने एक पॉइंट से चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। खेल प्रमुख ने अब होने वाली अग्रिम प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया,कि अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की टीम SGFI (स्कूल गेम्स फॉर इंडिया ) से विद्याभारती कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व  करेगी। जिसमे विद्यालय की तरफ से दो भैया आयुष सिंह,व मोहम्मद इम्रोज़ का चयन SGFI मे हुआ है, जो की गोवा मे संपन्न होने वाली प्रतियोगिता मे शामिल होंगे । कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन मे इस उपलब्धि पर बताते हुए कहा कि सभी भैया/बहन को इससे प्रेरित होना चाहिए, एवं बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करते हुए खेल में भी आगे बढ़ते रहना चाहिए,तथा साथ ही बताया ये सभी भैया विद्यालय के गौरव हैं, जिन्होंने विद्यालय को पुनः गौरवान्वित किया है। 

निश्चित रूप से विद्यालय की ये ऐतिहासिक उपलब्धि संकुल व प्रांत के लिए भी अत्यंत गौरव का विषय है। उक्त अवसर पर प्रेमशंकर , दयाशंकर,आशुतोष ,अजय,राजेंद्र,सुरेश,मनोज, पंकज, आलोक, बृजेश, प्रदीप, मयंक,संपूर्ण,अशोक विपिन, धीर, शिखा आदि आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे