Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर गोरीफंटा सीमा पर स्थित वनस्पति संगरोध केन्द्र को पुनः खोलने जाने के संबंध में ज्ञापन दिया



वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव शुक्ला के पिता की तेरहवीं में शामिल होने आए थे गृहराज्यमंत्री टेनी

आनंद गुप्ता 

पालियाकला खीरी:नगर व्यापार मंडल पलिया कलाँ (कंछल गुट) के प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री  अजय मिश्रा  को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर गोरीफंटा सीमा पर स्थित वनस्पति संगरोध केन्द्र को पुनः खोलने जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।

 इंडो नेपाल सीमा के गौरीफंटा में बीते दिनों से वनस्पति संगरोध केंद्र चलाए जा रहा था जिससे कि सीमा से सटा पलिया तहसील के व्यापारियों सहित अन्य जगह के व्यापारी वनस्पति संघरोध केंद्र से फल सब्जियों सहित अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थ पड़ोसी देश नेपाल में निर्यात कर सके लेकिन बीते 6 अगस्त को नेपाल के संगरोध विभाग द्वारा यह कहकर केंद्र को बंद कर दिया गया है कि धनगढ़ी बॉर्डर हमारे विभाग द्वारा जारी संगरोध केन्द्र की सूची में नहीं है ।जिससे अब व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि भारत सरकार के द्वारा परमिशन पड़ोसी देश के रूप में,दी गयी है । 

इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले अध्यक्ष गौरव गुप्ता,महामंत्री राजीव शुक्ला,श्रीकृष्ण अग्रवाल,जसवीर फ्लोर,रमेश बाजपेई,फरजंद अली,हरविंदर सिंह सोढ़ी,एजाज अली,अब्बास अली, राशिद अली मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे