Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर के 55 संकुल शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा सामूहिक स्तीफा, बीईओ ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना



कमलेश

खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों संकुल शिक्षकों की नाराजगी थमने का नाम का नहीं ले रही है। बुधवार को जहां रमिया बेहड़ ब्लॉक में तैनात संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बीईओ को इस्तीफा देकर काम बंद कर स्कूल में रहकर निपुण लक्ष्य को हासिल करने की बात कही थी वही गुरुवार को ईसानगर ब्लॉक में बीआरसी खमरिया में स्कूलों में छुट्टी के पहुचे 55 संकुल शिक्षकों ने स्तीफों की झड़ी लगा दी। हालांकि यहाँ भी बीईओ ने सभी संकुल शिक्षको के स्तीफा अस्वीकार कर मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।

ईसानगर ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग में ब्लॉक स्तर पर तैनाती पाए 55 संकुल शिक्षकों ने बीआरसी पर जाकर बीईओ को सामूहिक रूप से स्तीफा दे दिया। जिसको देख बीआरसी पर अफ़रातफ़री मच गई। इस बाबत जब बीईओ ने शिक्षको से स्तीफा देने का कारण जाना तो बीईओ के साथ साथ सुनने व जानने वाले भी अचरज में पड़ गए। शिक्षको ने स्तीफा देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग से प्रतिदिन आ रहे अव्यावहारिक आदेशों का वह अनुपालन करने में असमर्थ है। वही दिए गए स्तीफा में लिखित में बताया कि हम लोगों को संकुल शिक्षक नियुक्त किया गया था जिसका कार्य समय पूरा हो चुका है। वर्तमान समय में हम लोगों पर शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यों का भार बढ़ता जा रहा है। जिससे अपने मूल विद्यालय के बच्चों का शिक्षण बाधित होता है एवं तय समय पर निपुण लक्ष्य प्राप्त करना भी आसान न होगा। इसलिए हम सभी लोगों को शिक्षक संकुल पद से कार्य मुक्त किया जाए जिससे हम सभी लोग शासन की मंशानुरूप अपने विद्यालय में अपने बच्चों के साथ  मिलकर निपुण लक्ष्य हासिल कर सकें एवं अपने शैक्षिक कर्तव्यों का समुचित निर्वहन कर सकें। वही इस बाबत बीईओ अख़िलानंद राय ने बताया कि ब्लॉक के 55 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संकुल शिक्षक पद से त्यागपत्र दिया है,जिसे स्वीकार न करके उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे