Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...हनुमानगढ़ी पर 9 नवंबर से प्रारंभ होगा हनुमत जयंती समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर 9 नवंबर से श्री हनुमत जयंती समारोह का शुभारंभ होगा । समारोह का समापन 14 नवंबर को विशाल अन्नकूट भंडारा के साथ होगा ।

श्री हनुमान गढी के उत्तराधिकारी स्वामी महेन्द्र दास जी महराज ने 7 नवंबर को प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि अनंत श्री विभूषित श्री मणिरामदास छावनी के पीठाधीश्वर, श्रीराम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या जी एंव श्री कृष्ण जन्म भूमि के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल दास जी महाराज की अध्यक्षता में श्री हनुमत जयंती महोत्सव मणीराम दास छावनी अयोध्या जी के उत्तराधिकारी व हनुमानगढ़ी मंदिर के महंथ स्वामी कमल नयन दास शास्त्री जी महाराज के उपस्थित में मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि समस्त भक्त जय श्रीराम हरे कृष्णा रामानंदी वैष्णव गुरुवर्य के अनुगत्य में शुक्रवार 09 नवम्बर 2023 से श्री हनुमत जयंन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में आप सबको सपरिवार निमंत्रण किया गया है। हनुमत जयंती महोत्सव में 9 नवंबर को महा रुद्राभिषेक के साथ प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ एवं श्री राम कथा मानस प्रवचन सायं 5:00 बजे से 9:00 बजे तक,10 नवंबर को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, 11 नवंबर को श्रीमद् भागवत गीता सार 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, 12 नवंबर को शुभ दिपावाली एंव हनुमान जयंती महोत्सव व संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ, 13 नवंबर को अखंड राम नाम संकीर्तन प्रातः 9:00 बजे से,14 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे तक आयोजित होगा । 14 नवंबर को ही नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन होगा एवं विशाल अंकूट भंडारा 2:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे