BALRAMPUR...रामलीला मंचन में पहुंचे हनुमानगढ़ी महंत राजू दास, किया गया भव्य स्वागत | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...रामलीला मंचन में पहुंचे हनुमानगढ़ी महंत राजू दास, किया गया भव्य स्वागत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...रामलीला मंचन में पहुंचे हनुमानगढ़ी महंत राजू दास, किया गया भव्य स्वागत



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अगरहवा चौराहे पर श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखाता मे आयोजित हो रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अयोध्या धाम में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने रामलीला कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति, परंपरा तथा संस्कार को बढ़ावा देने वाला बताया ।


हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के महंत राजू दास ने कहा कि रामचरित मानस पर आधारित रामलीला मंचन हमें रिश्तो तथा कर्तव्य को निभाने की सीख देती है । प्रत्येक सनातनी हिन्दू को रामचरित मानस का अध्ययन अवश्य करना चाहिए । रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले नेताओं विशेष का स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना उन्होंने रावण से करते हुए कहा कि भगवान राम ने तो रावण को भी माफ कर दिया था ।



स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे राक्षसी प्रवृत्ति के दुष्ट आत्माओं के लिए भगवान से सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं । उन्होंने कहा कि देश में राम राज्य की शुरुआत हो चुकी है । मोदी तथा योगी के राज में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो रहा है, जिसमें करोड़ों सनातनी हिंदुओं का सहयोग है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तरह ना करते हुए कहा कि संतो के आशीर्वाद से 2024 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी ।


यह भविष्यवाणी नहीं बल्कि संतों तथा जनता का आशीर्वाद है । उन्होंने लोगों से सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के प्रति सदैव तत्पर रहने को कहा । उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन हमें असत्य, अहंकार और अनीति से दूर रहने की प्रेरणा देता है, इसे हमें सदैव जीवन में धारण रखना चाहिए। प्रेस से बात करते हुए महंत राजू दास ने कहा की 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी यह साधु संतों और सभी देशवासियों का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना संघ विचार परिवार की परिकल्पना है और वह यही है कि सब प्रकार से चाहे वह आयुष्मान कार्ड की बात हो या माता बहनों के लिए गैस की बात हो निशुल्क राशन की बात हो और हर घर में नल के जल कनेक्शन की बात हो सबको सुलभ हो रहा है।



उन्होंने कहा कि राम राज्य का मतलब कोई भेदभाव नहीं, योगी मोदी जी के शासन में चाहे वह हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हो जो पात्र हैं सबको योजना का लाभ मिल रहा है और यही राम राज्य की परिकल्पना है। महंत राजू दास ने कहा कि आज पूरा देश राममय है, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री भगवान का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसमें लोगों की दिव्या उपस्थिति रहेगी क्योंकि यही शिक्षा यही संस्कार भारत को विश्व गुरु बनाने वाला है। रामलीला मंचन में विभीषण शरणागत तथा अंगद रावण संवाद के लीला का कलाकारों द्वारा मंचन किया गया । कार्यक्रम केे दौरान श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखाता के अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी एडवोके, प्रबंधक श्रीराम पांडे, जनरल मैनेजर रानू सिंह प्रधान लुुुुुचुइया, महामंत्री संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विजय तिवारी व बृजेंद्र तिवारी, ऑडिटर श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, संचालक नान बाबू तिवारी, स्टेेेेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय व राजकुमार उपाध्याय, उद्घोषक जनार्दन प्रसाद तिवाारी, रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभाराम शुक्ला, सहायक सीनरी फाइटर राजेश उपाध्याय व प्रदीप चौधरी, स्टेेज सहाय मनोज तिवारी, विजय बारी, संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्था ओमकार मिश्रा तथा प्रहरी नंदन उपाध्याय व योगेन्द्र तिवारी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा बड़ीीी संख्या में दर्शठक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com