Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वृद्ध आश्रम में जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को दिया उपहार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 10 नवंबर को धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने सपरिवार वृद्ध आश्रम आबर पहुंचकर बुजुर्ग माता-पिता के साथ खुशियां साझा की । जिलाधिकारी ने बुजुर्गों का गले लगाकर हाल-चाल लिया एवं सभी को उपहार एवं मीठा प्रदान करके आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया । साथ ही सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव हम सभी को मिलता रहे । दीपावली के त्यौहार को हम सभी परिवार के रूप में खुशियों एवं उल्लास के साथ मनाएं।


उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग अपने आप को अकेला ना समझे सभी के देखभाल एवं सेवा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है । जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी बुजुर्ग माता-पिता नियमित योगाभ्यास करें। इसके लिए वृद्ध आश्रम में योग शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाए। जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में खाने की व्यवस्था व ठंड से बचाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे