झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष के अक्षय नवमी पर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब, आकर्षण का केंद्र रही भव्य झांकियां | CRIME JUNCTION झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष के अक्षय नवमी पर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब, आकर्षण का केंद्र रही भव्य झांकियां
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष के अक्षय नवमी पर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब, आकर्षण का केंद्र रही भव्य झांकियां



रमेश कुमार मिश्रा 

खरगूपुर(गोंडा)।झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के अवसर पर परिक्रमा में लगभग 30 हजार से अधिक परिक्रमार्थी शामिल हुए।परिक्रमा में श्रीराम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान की आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।



   मंगलवार को शांति मनोरम झालीधाम आश्रम के महंत नरसिंह दास महाराज की अगुवाई में प्रातः 9:30 बजे मन्दिर से भगवान श्रीराम,सीता जी व स्वामी राम मिलन दास की समाधि की पूजा अर्चना व आरती के बाद परिक्रमा प्रारम्भ हुआ।खरगूपुर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही श्रावस्ती,बलरामपुर,बहराइच जिलों से आये बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।वहीं स्वामी राम मिलन दास महाराज की समाधि पर श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित किया।पांच किलो मीटर दूरी की परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु श्रीराम,जय राम,जय-जय राम का उदघोष करते रहे।परिक्रमा में शामिल होने के लिए लोगों का यहां भोर से ही आना शुरू हो गया था।परिक्रमा में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी,जिलामहामंत्री भाजपा आशीष त्रिपाठी,धर्मेंद्र मिश्रा,पं0 राकेश तिवारी,संतोष घनश्याम शुक्ला,वेद प्रकाश शुक्ला, अखिलेश तिवारी, रविन्द्र कश्यप, अरविंद मिश्रा,जगदम्बा प्रसाद तिवारी,प्रधान महेंद्र तिवारी, शुकदेव तिवारी, बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।झालीधाम आश्रम में परिक्रमा व मेले की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष दिनेश सिंह स्थानीय थाने व अन्य स्थानों से आये उपनिरीक्षकों तथा महिला पुरुष आरक्षियों के साथ मुस्तैद रहे।



आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

मन्दिर में परिक्रमा समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारा देर सायं तक तक चलता रहा।



झांकी निकाली गयी

परिक्रमा कार्यक्रम व मेला के अवसर पर भगवान श्रीराम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान की झांकी निकाली गयी,जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं।छोटे छोटे बाल कलाकारों के द्वारा निकाली गयी झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।


खरगूपुर में मंगलवार को झालीधाम आश्रम अक्षय नवमी के अवसर पर परिक्रमा की शुरुआत होने के उपरांत आश्रम के महंत नृसिंह दास महाराज सहित अन्य धर्म गुरुओं का स्वागत सामाजिक संस्था अभिलाख फाउंडेशन के संरक्षक व सुलह अधिकारी रसिक बिहारी तिवारी,राजीव तिवारी,अतुल तिवारी,बृजेश तिवारी आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं परिक्रमा में शामिल लोगों को संस्था द्वारा फल का वितरण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे