Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, टेका मत्था



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के के बालापुर गांव मे श्रीमद्भागवत कथा छठे दिन कथावाचक बालस्वामी अवधेन्द्र प्रपन्नाचार्य ने भक्तो को कंस वध वेणूगीता महारास और रुक्मिणी विवाह का संगीतमय कथा का रसापान कराया। इस दौरान यजमान सत्येंद्र श्रीवास्तव ने सपत्नीक भक्तो को कथा के बाद प्रसाद वितरण किया।श्रीमद्भागवत कथा श्रवण दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने पंडाल मे आकर टेका मत्था लिया आशीर्वाद क्षेत्र कल्याण की कामना प्रधान ने अंगवस्त्र भेंट कर किया स्वागत ।

बालापुर गांव मे चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक बालस्वामी अवधेन्द्र प्रपन्नाचार्य ने उपस्थित भक्तो को योग योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा अत्याचारी कंस के वध की संगीतमय कथा का रसापान कराकर असत्य पर  सत्य की जीत और भगवान का भक्तो के उद्धार के लिए की गई लीलाओं का वर्णन कर मंत्रमुग्ध कर दिया कथावाचक ने भगवान द्वारा भक्तो के कल्याण के लिए कई गयी वेणूगीता महारास का अलौकिक वर्णन तथा रुक्मिणी विवाह के सार बताया श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से मानवता का कल्याण होना बताया कथा के उपरांत यजमान सत्येंद्र श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी साथ उपस्थित श्रीमद्भागवत कथा के भक्तों को प्रसाद वितरण किया वही गांव के प्रधान रिशू श्रीवास्तव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह सहित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर किया।पूर्व मंत्री ने कथावाचक से जहा आशीर्वाद लिया वही क्षेत्र कल्याण की प्रार्थना भी किया। इस कथा की शुरुआत बीते 20 नवंबर को कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ सात दिवसीय कथा दौरान कथावाचक ने योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव शुकपरिक्षित चरित्र कपिलोदेश सांख्य दर्शन ध्रुव चरित्र अरणीमंथन भरत चरित्र अजामिलोपख्यान प्रहलाद चरित्र नरसिंह अवतार व भगवान की बाल लिलाओ सहित गोवर्धन पूजा की संगीतमय कथा का क्रमवार श्रवण कराकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर अंबिकि प्रसाद श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव रमेश चंद्र यश रौनक शौर्य सक्षम अविरल वैदिक अन्वी वान्या संदीप कुमार श्रीवास्तव शैलेश श्रीवास्तव जैसे भक्त कथा श्रवण दौरान जनसमुदाय के सेवा मे लगे रहे सभी प्रशंसा भी करते नजर आये।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे