पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवबगंज गोंडा:समूह का रुपया लेकर विवाहिता ससुराल से मायके चली आई। समूह की महिलाओं ने महिला के घर पहुंच कर रुपए मांगना शुरू किया, तो पति हक्का बक्का रह गया। पता चला कि समूह का रुपया लेकर पत्नी चली गई। जिससे वह पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा। जहां से पत्नी उसके साथ नही गई लेकिन साले ने जीजा को पीट दिया। मामले में पीड़ित पति ने पुलिस में गुहार लगाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव से जुड़ा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के गोविंदपुर, पाली के रहने वाले पप्पू चौहान की शादी तुलसीपुर माझा गांव की रहने वाली सुनीता चौहान से हुई है। पीड़ित पति ने नवाबगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी सुनीता चौहान ने स्वयं सहायता समूह के माध्य्म से कुल एक लाख इक्कीस हजार रूपये निकलवाये थे। 13 नवंबर को पत्नी बच्चों के साथ सारा रुपया लेकर अपने मायके तुलसीपुर माझा नवाबगंज चली आयी।वहीं समूह के लोग किस्त के लिए पति से रूपये मांगने लगे तब वह पत्नी व रूपये को वापस ले जाने के लिए ससुराल आया। पत्नी ने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया है। शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए पति ने यह भी कहा है कि ससुराल के मिथुन व सुनील जो पत्नी के भाई हैं उन्होंने मारा पीटा है। पीड़ित ने नवाबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज राय ने दूरभाष पर कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है,इस समय मेला ड्यूटी पर हूं, तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ