Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस मुठभेड़ में कतली गिरफ्तार, इनामिया आरोपी के पैर में लगी गोली



कब्जे से तमंचा,कारतूस तथा कारतूस का खोखा बरामद

पं बीके तिवारी 

गोंडा। जनपद के थाना परसपुर अन्तर्गत एक मक्के के खेत से गौवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया करते हुए कुछ लोगों को परसपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मामले में कुछ लोग और सामिल थे। पुलिस के स्पष्ट जांच में असगर उर्फ कतली का नाम भी शामिल होना पाया गया। लेकिन भनक लगते ही कतली फरार हो गया था। जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने 25,000/- का ईनाम भी घोषित किया था।जिसके क्रम में 24.11.2023 को थाना परसपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर भौरीगंज से बाबाघाट बन्धे पर घेराबंदी की गई, जिस पर अभियुक्त असगर उर्फ कतली द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर गया। कतली के फायर पर आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त असगर उर्फ कतली के पैर में गोली लगी गई। और मौके पर गिर गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कतली का पुलिस अभिरक्षा ऐडमिट करवाया गया हालात ठीक है।ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त असगर उर्फ़ कतली के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

असगर उर्फ़ कतली के विरूद्ध दर्ज एफ आई आर

मु0अ0स0 473/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना परसपुर जनपद गोंडा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे