Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:राष्ट्रीय दंगल में दिल्ली के अशोक पहलवान ने हासिल किया विजेता का खिताब



विजेता पहलवानों को विधायक पुत्र राघव ने पुरस्कृत कर किया हौंसला आफजाई

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। अठेहा क्षेत्र के सेमरा में राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली के अशोक पहलवान को चौम्पियन खिताब हासिल हुआ। अशोक पहलवान ने राजस्थान के बग्गा पहलवान को कुश्ती के रोमांचक करतब के प्रदर्शन के साथ चित्त कर दिया। दंगल प्रतियोगिता में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से विधायक पुत्र राघव मिश्र ने बतौर मुख्यअतिथि विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया। आयोजन समिति की ओर से चौम्पियन खिताब हासिल करने वाले अशोक पहलवान को इक्कीस हजार रूपये प्रोत्ससाहन राशि प्रदान की। बतौर मुख्यअतिथि राघव मिश्र ने कहा कि दंगल के जरिए नौजवानों को भारत के पुराने खेलों के प्रति जागरूकता मिला करती है। समापन समारोह में सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व संचालन संयोजक अनवारूल खान ने किया। वहीं राष्ट्रीय दंगल में अयोध्या के बाबा पहलवान, देवाशरीफ के सुल्तान बाबा, बांदा के फैजल, नेपाल के गूगा तथा भापा पहलवान वहीं बांदा के काली घटा तथा घंघोर घटा व हरियाणा के राजू पहलवान ने हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों को कुश्ती के एक से बढ़कर एक दांव दिखलाये। पहलवानों के रोमांचक कुश्ती के दांव देख दर्शकों ने वाहवाही भी की। संयोजक अनवारूल खान ने कहा कि सेमरा का यह दंगल पहलवानों के प्रदर्शन के जरिए युवाओं को शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने का संदेश दिया करता है। इस मौके पर प्रधान लव सिंह, संजय, जिपंस प्रतिनिधि अशोकधर द्विवेदी, राजू मिश्र, रोहित सिंह, प्रभात ओझा, आशीष उपाध्याय, देवतादीन, शहबान हसन, शोहराब आदि रहे। वहीं दंगल के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने बगल के मैदान में लगे मेले का भी लुफ्त उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे