Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा के 16 ब्लॉकों को सांसद ने दी सौगात, बैठक के उपरांत लिया यह निर्णय



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:बुधवार को विकास भवन सभागार में जनपद के सभी 16 विकासखंडों में आरओ प्लांट स्थापित करने को लेकर सांसद गोण्डा की अध्यक्षता कार्यशाला कि आयोजन किया। बैठक में जनपद के 16 ब्लाकों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 1.33 करोड़ की लागत से 20 आरओ प्लांट लगाये जायेंगे। पूरे जनपद में 100 आरओ प्लांट लगाये जाने की योजना है। पहले चरण में 20 प्लांट से शुरुआत होगी। एक आरओ प्लांट की कीमत 6.64 लाख है। कॉल क्षण में प्लांट लगाए जाने को लेकर बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई उन्हें निर्देश दिए गए की सभी जगह पर कुछ क्वालिटी के आरोप प्लांट लगाए जाएं।  

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी बीपीसीएल कंपनी के पदाधिकारीगण, एलबीएस कॉलेज के प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे