Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद, विधायक, डीएम, एसपी ने शहीद नायक उमेश कुमार दुबे के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी रानीगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं जनप्रतिनिधिगणों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज तहसील रानीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम प्रजापतिपुर में पहुॅचकर शहीद नायक उमेश कुमार दुबे के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद, विधायक, डीएम एवं एसपी ने शहीद के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस दुःख की घड़ी में शासन एवं प्रशासन आपके साथ है। शहीदों की शहादत का कोई मूल्य नही चुकाया जा सकता। शहीद के परिवार को शासन द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी। ज्ञातव्य है कि रानीगंज तहसील के प्रजापतिपुर निवासी उमेश कुमार दुबे (उम्र 32 वर्ष) सेना के मेडिकल कोर में नायक पद पर आगरा में तैनात थे। बुधवार सुबह करीब नौ बजे सीने में दर्द उठने के बाद जवान की सांसे थम गई। वह गांव के कमलेश नारायण दूबे के इकलौते बेटे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे