Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राम कथा, हर लेती है, हमारी सभी व्यथा



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रीमद्भागवत कथा का रसापन कथावाचक ने भक्तो को कराया। बखिरा गांव मे कथावाचक सुरेंद्र पांडेय ने श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा सुनाकर लोगो को मित्रता का महत्व बताकर लोगों को श्रीमद्भागवत कथा का सार बताकर श्रीकृष्ण की अन्य लिलाओ का वर्णन किया यजमान जगदंबा प्रसाद तिवारी ने सपत्नीक पूजन कर कथा का प्रसाद भी लोगों मे वितरण किया वही महंगूपर गांव कथावाचक संत सर्वेश  महाराज ने संगीतमयी कथा का बखान कर बताया कि  कथा बहुत सरस और सरल है। आज की कथा में दो प्रकार के छल की चर्चा की गयी एक तो अमृत के बंटवारे के लिए विष्णु भगवान को मोहिनी रुप धारण करना पड़ा, दूसरा छल जब बावन रूप में राजा बलि को तीन पग में नाप दिया। 



वास्तव में यह छल हर पल हमारे जीवन में चल रहा है। हम हर पल छले जा रहे हैं। हम आलस्य, अविद्या और अज्ञान के कारण सचेत जीवन जी नहीं सकते। जीवन बिना चेतना के मृत प्राय हो जाता है। हमें साक्षी भाव रख कर भगवान को मांग लेने का व्रत लेना चाहिए। यही व्रत हमें अहंकार और प्रमाद को नष्ट करने वाला है। वहीं पर राम का प्राकट्य होता है। सबके जीवन में मंगल होता है। यही मंगल भावना हमारा लक्ष्य है।वही नवाबगंज गिर्द गांव मे कथावाचक हनुमान शरण तिवारी ने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मानव कल्याण की कथा पर प्रकाश डाला तथा कथा के आयोजन से समाज मे मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया यजमान जनार्दन प्रसाद तिवारी ने सभी आगंतुकों को कथा श्रवण पश्चात प्रसाद वितरण कराया इस कथा श्रवण दौरान उमाकांत तिवारी लक्ष्मीकांत तिवारी कमलाकांत तिवारी श्रीधरकांत तिवारी बुद्धिमणि तिवारी पवन तिवारी रुद्रमणि तिवारी पिंटू रितिक तिवारी सुनील तिवारी श्रीप्रकाश चन्द्र पाण्डेय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय तथा अविनाश चंद्र पांडेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक कोमल सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे