अयोध्या मार्ग पर वाहनों के लिए शुरू हुआ रूट डायवर्जन



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोंडा ।चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर कटराशिवदयालगंज तिराहे से अयोध्या पुराने पुल से अयोध्या जाने वाला मार्ग 28 नवंबर तक वाहनों के लिए बंद रहेगा। कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर तीन जगह बैरियर लगाया गया है। पुलिस को लगे लंबे जाम छुडाने में कडी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या तरफ जाने वाले पुराने सडक मार्ग पर चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर सडक मार्ग को वाहनो के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्थान से लेकर अयोध्या पुराने पुल तक तीन जगह पुलिस बैरियर लगा दिया गया है ।भारी भीड को लेकर शासन प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए वाहनो के आवागमन पर रोक लगा दी गई है वाहनो के आवागमन के रोक लगाने के चलते शिवदयालगंज तिराहे पर गोंडा तरफ से आरहे वाहनो का लगातार लंबा जाम लग जा रहा है । पुलिस टीम लगातार जाम ना लगे सक्रिय नजर आ रही है फिलहाल रुट डायवर्जन के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि 28 नवंबर तक रुट डायवर्जन रहेगा। वाहनो का आवागमन अग्रिम आदेश तक लोलपुर हाइवे से ही आवागमन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने