शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, मंगलवार को सप्तशती पाठ तथा यज्ञ में पड़ेगी आहुतियां, होगें पाठ | CRIME JUNCTION शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, मंगलवार को सप्तशती पाठ तथा यज्ञ में पड़ेगी आहुतियां, होगें पाठ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, मंगलवार को सप्तशती पाठ तथा यज्ञ में पड़ेगी आहुतियां, होगें पाठ



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी:"कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मिले में हर वर्ष की भांति शारदा नदी तट पर सर्व सुख-शांति एवं क्षेत्र में फैली दैविक आपदाओं तथा महामारियों से निजात पाने हेतु सर्व कल्याणार्थ 14 वां शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत एवं देव दीपावली व कल्पवास मोक्षदायनी मां शारदा की आरती व पूजन के दूसरे दिन पंचांग पूजन नदी मुख श्रद्धा अग्नि का प्रकटोत्सव मनाया गया विद्वान आचार्य ने बेदी निर्माण कर मां भगवती का डोला श्रीपीठ से शारदा तक स्थित यज्ञ मंडप में पहुंचा सैकड़ों धार्मिक श्रद्धालुओं ने माता के डोला की पदयात्रा में भाग लिया तथा मंगलवार को अन्य वैदिक पूजन कराए जाएंगे, समस्त वैदिक कार्यक्रम मंत्रोंचार के साथ नैमिषारण्य की वरिष्ठ आचार्य टोली द्वारा संपन्न करायें जायेगें"

नगर के शारदा नदी तट स्थित शतचंडी महायज्ञ देव दीपावली मेला तथा कल्पवास का 10 दिवसीय आयोजन इन दिनों चल रहा है जहां सोमवार को श्रीकुल उपासक पंडित गोविंद माधव मिश्र की संयोजन में उपरोक्त कार्यक्रम श्री कुल परिवार द्वारा संपन्न कराया जा रहे हैं सोमवार की प्रातः कालीन बेला में माता लक्ष्मी का डोला श्री कल आश्रम से पदयात्रा कर शारदा तट पर ले जाया गया जहां पूर्व कार्यक्रम अनुसार मां भगवती की स्थापना श्राद्ध,नंदी मुख पूजन, पंचांग पूजन का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अरणीमंथन कर अग्नि भगवान का प्रवेश करवाया गया। उक्त कार्यक्रम नैमिष धाम से पधारे विद्वान आचार्य तथा पुरोहितों की देखरेख में क्षेत्र तथा नगर कल्याण के लिए कराया जा रहा है।इस दौरान श्रीकुल उपासक गोविंद माधव मिश्र, सोमेश, डॉक्टर ए के अवस्थी ,रामू वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, शेर वर्मा, गगन मिश्रा एडवोकेट,अतुल गुप्ता ,उमाशंकर मिश्रा, निरंकार प्रसाद बरनवाल ,विश्वाकांत त्रिपाठी, मनोज मिश्रा ,आचार्य अतुल शुक्ला, आचार्य विनय कुमार त्रिपाठी ,यज्ञाचार्य पंडित प्रेम शंकर शुक्ला ,संतोष मिश्रा, श्रीमती नीलम मिश्रा, जया गुप्ता, मंजू मिश्रा, मंजू वर्मा, श्रीराम वर्मा ,कृष्ण कुमार गोपी, जेपी शर्मा, कल्याण प्रसाद अग्रवाल ,धनेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार गुप्ता,शांति स्वरूप शुक्ला, बीटू शुक्ला,ईशू गुप्ता , नवीन अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, गौरव राणा, आदि सैकड़ो महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे, देर सूर्यास्त पर पतित पावनी मां शारदा की भव्य आरती हुई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष धर्मावलंबियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे