Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

3 दिवसीय विद्यालय निरीक्षण हेतु तेज महेंद्रा पलिया आये प्रदेश निरीक्षक व उनकी टीम



आचार्यों के अच्छे व्यवहार व ताल-मेल के कारण पलिया का यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है:शैलेन्द्र प्रताप

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी:नगर के तेज महिंद्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कला खीरी में प्रांतीय योजना अनुसार तीन दिवसीय विद्यालय का वार्षिक निरीक्षक दिनांक 5 नवंबर 2023 को प्रारंभ हुआ । निरीक्षण के प्रथम दिवस पर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज केशव नगर बाराबंकी से पधारे विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह,  बलराम तिवारी, हरी कान्त तिवारी, श्याम गुप्त का विद्यालय द्वार पर तिलक व अक्षत लगाकर स्वागत किया गया । 



जलपान के पश्चात आये हुए निरीक्षक बंधुओं ने विद्यालय के कार्यालय , छात्र उपस्थिति पंजिका, विभाग पंजिका, आचार्य दैनन्दिनी आदि का निरीक्षण किया । दूसरे दिन का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष आये हुए अतिथि बंधुओं ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने कराया । वंदना सभा को सम्बोधित करते हुए सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज केशव नगर बाराबंकी के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी ने बताया कि विद्या भारती का उद्देश्य है कि निरीक्षण के माध्यम से विद्यालय समस्त गतिविधि ठीक हो व एक - दूसरे के अच्छे कार्यों का आदान प्रदान हो सके। विद्यालय की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति व आचार्यों के अच्छे व्यवहार व ताल-मेल के कारण पलिया का यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में और अच्छा होगा। वंदना के बाद सभी शिक्षण कक्षाओं का निरीक्षण किया गया । 



अवकाश के पश्चात समस्त आचार्य परिवार व प्रधानाचार्य के साथ बैठक की तथा निहालीपुरवा में चल रहे संस्कार केंद्र का भी निरीक्षण किया । तृतीय दिवस पर अतिथि महानुभावों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के पश्चात शिशु भारती, छात्र सांसद व कन्या भारती की छात्राओं के साथ बैठक की। विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी व प्रधानाचार्य परिवार सहित उपस्थित होकर प्रांतीय निरीक्षक टीम को अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे