Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कैसरगंज सांसद के पैतृक आवास पर अवध बैडमिंटन चैम्पियनशिप



 पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) : कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के पैतृक गांव विश्नोहरपुर के इंडोर स्टेडियम मे गुरुवार की देर शाम अवध बैडमिंटन चैम्पियनशिप । प्रथम दिन अंडर- 15 और अंडर-19 मे ब्यायज सिगिंल और गर्ल्स के सिगिंल और डबल के मैच फाइनल राउंड मे पहले दिन स्टेडियम के कोर्ट ए पर खेले गए गर्ल्स के डबल्स के फाइनल मैच में अयोध्या की काजल राज और नीधि की जोड़ी ने बस्ती के खुशी मल्होत्रा और प्रीति पाल पराजित कर खिताब हासिल किया। तीन सेट तक चले इस फाइनल का पहला मैच बस्ती ने 11- 6 के अंतर से जीता बाकी दो सेटो मे 11-9 और 12- 10 से जीत दर्ज कर अयोध्या की बेटियों ने शील्ड पर कब्जा जमा लिया।इस प्रतियोगिता के उद्धाटन सत्र के दौरान उपस्थित लोगों में करन भूषण सिंह, चेयरमैन डा सत्येन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, मैन मिश्रा, प्रधान लालजी सिंह, रीशु श्रीवास्तव, सतीश सिंह, डा जितेंद्र प्रताप झा, सुधीर यादव, पिकंल सिंह, सोनू सिंह, सुल्तान सिंह, अभय मोटवानी समेत पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों से आए बालक बालिका शटर और उनके प्रशिक्षक मौजूद रहें।

शुक्रवार को विश्नोहरपुर में सांसद आवास परिसर स्थित स्टेडियम में खेले जा रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरषों के सिंगल व डबल के साथ अंडर -19 ब्वायेज खेल कराये गए। गुरुवार को देर रात तक चले फाइनल मैच में अयोध्या की काजल राज ने बस्ती की निधि को पराजित किया तो अंडर -15 में दिव्यांश ने प्रशांत पाठक को हराया। वेटरन्स के 50 प्लस के मेंस डबल में राधेश्याम और शक्ति ने मिलकर संजीव व अमरेंद्र को पराजित किया। विजेताओं को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सम्मानित किया।जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी शान कश्यप ने दी

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे