BALRAMPUR...तेंदुए के हमले मे पीड़ित परिजन को प्राचार्य ने दी आर्थिक सहायता | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...तेंदुए के हमले मे पीड़ित परिजन को प्राचार्य ने दी आर्थिक सहायता
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...तेंदुए के हमले मे पीड़ित परिजन को प्राचार्य ने दी आर्थिक सहायता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से आहत परिजनों से मिलने एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य भाजपा नेता प्रोफेसर जेपी पांडे बुधवार को धर्मपुर गांव पहुंचे । उन्होंने पीड़ित परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दी और शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता को शीघ्र दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता किया ।



13 दिसंबर को भाजपा नेता एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने बरहवा रेंज के धर्मपुर गांव में 11 दिसंबर की शाम तेंदुए द्वारा सफीक अहमद के 9 वर्षीय बालक समीर को निवाला बनने के बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की । प्रोफेसर पांडे ने बताया कि पिछले दो-तीन महीना में लगातार तेंदुए के हमले में मासूमों की जान जा रही है ।



आधा दर्जन से अधिक मासूमो की जान अब तक तेंदुए के हमले में जा चुकी है । इसके लिए उन्होंने जिला वन अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से वार्ता किया है । उन्होंने कहा कि धर्मपुर गांव में मासूम की मौत का सदमा उसके दादा मोहर्रम अली नहीं सह सके और उनकी भी आकस्मिक मृत्यु हो गई, जिसके बाद परिवार काफी सदमे में आ गया है । उन्होंने कहा कि वैसे हम अपनी तरफ से परिजनों को आर्थिक सहायता किए हैं और शासन द्वारा दिए जाने वाले आपदा राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियो से वार्ता किया है । उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से भी कहा है कि शीघ्र तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई पूरी की जाए, जिससे कि क्षेत्र में पनप रहे दहसत को समाप्त किया जा सके ।



प्रोफेसर पांडे परिजनों से मिलने के बाद घटनास्थल पर भी गए और वहां वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे तथा अन्य कार्रवाई का भी निरीक्षण किया । धर्मपुर गांव के तमाम लोगों ने बताया कि तेंदुआ कई महीनो से गांव में बराबर दस्तक दे रहा है । तेंदुआ कभी किसी के छत पर दिखाई देता है, तो किसी के घारी में, कभी पेड़ो के नीचे तो कभी बांस के झाड़ में दिखाई देता है, परंतु अभी तक किसी के ऊपर हमला नहीं किया था । ग्रामीण ने मांग किया कि गांव में लगाए गए विद्युत पोल पर लाइट की व्यवस्था कराई जाए जिससे रात के अंधेरे में लोग सुरक्षित रह सके । साथ ही तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई भी तेज की जाए जिससे लोग दहशत से बच सके ।


जिला वन अधिकारी सेमरान मुथुरा मिलिंगम ने जानकारी दी है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर पिंजरे लगाए गए है । तेंदुए को आकर्षित करने के संभावित उपाय भी किया जा रहे हैं । विशेषज्ञों की टीम भी कई स्थानों से बुलाई गई है । डॉक्टरों की टीम भी क्षेत्र में पहुंच गई है जो तेंदुए को बेहोश कर कैद करने का प्रयास कर रही है । आशा की जा रही है कि शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने मे सफलता मिल सकेगी । प्राचार्य के साथ धर्मपुर गांव के अंशु मिश्रा, गुरु प्रसाद, रवि प्रताप, रविंद्र बहादुर, सौरभ भारती, राम अवतार तथा लाल नगर मंडल के धंवरीकला प्रभारी बब्बू गिरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे