Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वृद्धाश्रम महुली में वृद्धजनों के लिए स्वेटर गर्म कपडे़ का वितरण किया गया



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर कीर्ति ग्रुप की महिला टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी बुजुर्गजनों को गर्म कपड़े स्वेटर आदि वितरण किया।समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि कीर्ति ग्रुप की महिला टीम द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। यहां रह रहे वृद्ध माता-पिता देव तुल्य हैं। उनकी सेवा से ही जीवन सफल बनाया जा सकता है। मैं सभी महिला टीम के सभी पदाधिकारीयो की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं।टीम की अगुवाई कर रही मंजुलिका श्रीवास्तव  ने कहा कि हम सब महिलाएं आज अपने को वृद्धजनों की को स्वेटर देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हम सब आगे भी इस तरह की सेवा करने के लिए तात्पर्य रहेगी।आभार ज्ञापन वृद्धाश्रम परिवार के मानसिंह जी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंजुलिका श्रीवास्तव, दिलप्रीत कौर, सुप्रिया दुबे, नीतू केसरवानी, प्रिया केसरवानी, सोनिया कौर, कोमल गुप्ता, ज्योति, श्वेता कौर, नीलू, गुंजा, संजू, सुमन सिंह, पुनीत, सिमरन, सतनाम कौर, मानसिंह, धर्मेंद्र, अमित, पंकज आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे