Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में सड़क हादसे में तीन की मौत, साइकिल सवार को बचाने के दौरान पेड़ से टकराई कार, कार सवार की हालत गंभीर



अशफाक आलम 

गोंडा:साइकिल सवार को बचाने के दौरान क्योटो कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे साइकिल सवार सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात छपिया थाना क्षेत्र के खोडारे बभनान मार्ग पर खोड़ारे की तरफ से आधा दर्जन लोगों को लेकर आ रही क्योटो कार मझरेठी गांव के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और और गढ्ढे में पलटते हुए आम के पेड़ से टकरा गई। जिससे साइकिल सवार सहित कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसमे साइकिल सवार खोडारे थाना क्षेत्र के रमादत्तपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गोकरन पुत्र मेहीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुक्कनपुर के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार कार में खोडारे थाना क्षेत्र के बभनगांव के रहने वाले 30 वर्षीय इस्तिकार पुत्र अली हसन, 35 वर्षीय सुधु(सिराज अहमद) पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र लगभग, 22 वर्षीय अब्दुल हकीम पुत्र हनीफ, 26 वर्षीय मोहम्मद औयुल पुत्र मोहम्मद अयूब, 25 वर्षीय दीपचन्द्र पुत्र बाजीदेव , 24 वर्षीय शफीक पुत्र जहीर खान और 15 वर्षीय अरशद पुत्र अब्दुल रहमान कार में सवार होकर बभनान रेलवे स्टेशन पर कार में सवार किसी को ट्रेन पर बैठाने जा रहे थे कि मझरेठी गांव के पास सामने से साइकिल सवार गोकरन के आ जाने से कार साइकिल से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए आम के पेड़ से चालक के तरफ से टकरा गई। जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना के सूचना के सूचना पर पहुंचे डायल 108 एंबुलेंस के जरिए लोगो ने साइकिल सवार गोकरन को भुक्कनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही कार सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय सुधु उर्फ सिराज अहमद को मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इस्तिकार व अब्दुल हकीम को गंभीर हालत में उचित इलाज के लिए बस्ती रेफर कर दिया। अन्य चार घायलों का प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई।

वही दुर्घटना के बाबत छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने दूरभाष पर बताया है कि दुर्घटना में साइकिल सवार और सिराज को देर रात में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। जिनके शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया जा रहा है। वही इलाज के लिए बस्ती रेफर दो युवकों में एक के मौत होने की सूचना मिली है लेकिन मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि अभी किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है।


         

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे