Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस के कड़ी मशक्कत से दिव्यांग का घर उजाला से हुआ रोशन



कृष्ण मोहन 

 गोंडा।सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन होने के चार साल बाद विद्युत विभाग व पुलिस की काफी मशक्कत से दिव्यांग का घर उजाला से रोशन हो सका। खड़ंजे के पास लगे विद्युत पोल से घर तक केबल ले जाने को लेकर अक्सर  विवाद होता रहता था। जिसमें चार नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विद्युत विभाग की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व में पांच नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को गोंडा जनपद के विद्युत उपकेंद्र खरगूपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कमड़ावा में दिव्यांग अंशू देवी पत्नी धनपत तिवारी के घर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह मय फ़ोर्स व विद्युत उपकेंद्र खरगूपुर अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण यादव टीम के साथ पहुंचे।  यहां पुलिस व विद्युत विभाग की टीम ने आसपास के लोगों को समझा बुझा कर चार साल बाद दिव्यांग अंशू देवी पत्नी धनपत तिवारी का विद्युत कनेक्शन जोड़वाया।उल्लेखनीय है कि 2019 में सौभाग्य योजना से अंशू देवी ने कनेक्शन लिया था।जिसके बाद विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन जोड़ा गया।लेकिन तीन दिन बाद ही गांव के दबंगों द्वारा विद्युत केबल काट दिया गया।जिसकी शिकायत विद्युत विभाग व  पुलिस से कई बार की गई।  लेकिन जब भी विभागीय टीम मौके पर केबल जोड़ने पहुंचती तो दबंगों द्वारा  विरोध कर दिया जाता और टीम को बिना लाइन जोड़े ही वापस आना पड़ता था।विद्युत विभाग व थाने का चक्कर लगाते लगाते पीड़ित को चार साल बीत गए।इतना ही नहीं सात अक्टूबर 2023 को उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र,अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण यादव व संतोष सिंह मामले की शिकायत पर कमड़ावा गांव पहुंचे थे।जहां दबंगों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया था।जिसमें पुलिस ने विद्युत विभाग की तहरीर पर माधव राज,ओम प्रकाश,रोहित,शोभित सहित पांच नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध हमले का प्रयास, सरकारी कर में बाधा व अभद्रता करने के मामले में  मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि अंशू देवी का विद्युत कनेक्शन आज जोड़वा दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे