Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा पुलिस अधीक्षक ने धानेपुर थाना का किया औचक निरीक्षण



रमेश कुमार 

गोंडा, नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार की देर रात धानेपुर थाने का औचक निरीक्षण किया और शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। देर रात थाने पहुंचे एसपी ने थाना परिसर, भोजनालय, थाना कार्यालय व विवेचना कक्ष की स्थिति देखी और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होन  महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण थाने आने वाली महिलाओं की शिकायतों का तत्परता से निस्तारण का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया और क्षेत्र के कानून व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने कार्यालय‌ में अभिलेखों का रखरखाव भी देखा। एसपी ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी बढाने और लंबित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर समय बद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पीआरओ आदित्य गौतम समेत अन्य मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे