Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनएच 730 पर ओवर लोड ट्रक का गन्ना कार पर गिरा, जानिए फिर क्या हुआ



मजदूरों को किनारे रख,हाइड्रा से ट्रकों में गन्ने की हो रही लोडिंग बढ़ा रही दुर्घटनाएं

कमलेश

खमरिया खीरी:ऐरा चीनी मिल के गन्ना तौल केंद्रों से ट्रकों में की जा रही गन्ना ओवरलोडिंग आमजन के लिए मुसीबत बना हुआ है,बावजूद ट्रांसपोर्टरों के आगे नतमस्तक परिवहन विभाग इन वाहनों पर रोक लगा पाने में विवश दिखाई पड़ रहा है। बुधवार को एनएच 730 पर स्कूल में छुट्टी होने के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित अपने घर कार से जा रहे शिक्षक जैसे ही गन्ना ट्रक के पास से गुजरे वैसे ही ट्रक पर मानक से अधिक लदा गन्ना उनकी कार पर गिर गया जिनमें शिक्षक बाल बाल बच तो गए पर कार क्षतिग्रस्त हो गई। जहां काफी देर तक हुई वार्ता के बाद मामले को शांत करवा दिया गया।

ऐरा चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही ओवर लोड ट्रक लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे है। बावजूद प्रशासन व मिल प्रबंधन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है,जिसका खामियाजा आमजन को दुर्घटना का शिकार होकर भुगतना पड़ रहा हैं। इसी क्रम में बुधवार को ईसानगर ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल मटरिया व दिलावलपुर में तैनात शिक्षक समसुल हुदा खा,अमित त्रिपाठी,शिवपूजन गिरी,रामू व नाज़िम स्कूल में छुट्टी होने के बाद कार से एनएच 730 पर होते हुए अपने घर लखीमपुर मुख्यालय जा रहे थे इसी बीच जसवंतनगर के पास सामने से आ रहा ओवर लोड गन्ना भरे ट्रक से उनकी कार पर भरभराकर गन्ना गिर गया जिसमें सभी शिक्षक बाल बाल बच तो गए पे कार क्षति ग्रस्त हो गई। जिसको लेकर ट्रक लेकर भाग रहे चालक को महरिया गांव के पास लोगों ने पकड़ लिया जहां आपसी बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टर ने मामले को शांत करवा लिया। इस बीच घटना की जानकारी के बाद लोगो की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। लोगों ने ओवरलोडिंग के खिलाफ काफी आक्रोश जताया। बताते चले की ऐरा मिल के पेराई सत्र की शुरुआत होते है ओवरलोडिंग के चलते हर साल दर्जनों हादसे होते रहते है लेकिन परिवहन विभाग व मिल प्रशासन से दुरभि संधि का नतीजा कभी कभी लोगों को जान गंवाकर चुकानी पड़ती है।

सेंटरों पर मजदूरों को किनारे कर हाइड्रा से ट्रकों में करवाई जाती है लोडिंग,गन्ना गिरने के चांस रहते है ज्यादा

इस दौरान हाइवे से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चीनी मिल पूर्व वर्षों में सेंटरों पर ट्रकों में गन्ने की लोडिंग मजदूरों से करवाती थी। जो गन्ना लोडिंग सही से करते थे,जिससे मिल का खर्च थोड़ा बढ़ जाता था,अपने खर्च को कम करने के लिए मिल के जिम्मेदारों ने इस बार मजदूरों को किनारे कर हाइड्रा से गन्ने की लोडिंग शुरू करवा दी है, हाइड्रा से ट्रकों में भरा गन्ना सड़कों पर अधिक गिर रहा है जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे