हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक:केबी गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पलिया | CRIME JUNCTION हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक:केबी गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पलिया
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक:केबी गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पलिया



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सामूहिक शपथ, विचार गोष्ठी व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन केबी गुप्ता ने कहा कि सड़क परिवहन में हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग बहुत ही आवश्यक है।यातायात के नियमों का पालन सुरक्षित जीवन के लिये जरूरी है। यात्रा करते समय जल्दबाजी दुर्घटनाओं को जन्म देती है।नगर पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना मौत को आमंत्रण देना है।सड़क पर यात्रा करते समय सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।जाड़े के मौसम में दृश्यता बहुत कम हो जाती है, इसलिये दिसम्बर माह में जनजागरण हेतु इस तरह  के अभियान चलाए जाते हैं।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शीत ऋतु में वाहन चलाना स्वयं में एक चुनोती होती है।इस मौसम में वाहन चालकों को नशे व ओवर टेक करने से बचना चाहिए। जीवन है तो मंजिल पर देर सवेर पहुँच ही जाना है।प्रधानाचार्य ने छात्राओं से अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ दिलवायी।ततपश्चात छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गो से जनजागरण के लिये रैली भी निकाली।सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में पलिया पुलिस का अहम योगदान रहा।इस अवसर पर अखिलेश वर्मा,अतुल सिंह,माया वर्मा,सविता देवी , अनुज यादव व निहाल की सार्थक उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com