गोंडा: 26 ग्रामों का किया हुआ चयन, 9 जनवरी को होगी शुरुआत, डीएम ने दिया आदेश, जानिए क्या है अनूठी पहल | CRIME JUNCTION गोंडा: 26 ग्रामों का किया हुआ चयन, 9 जनवरी को होगी शुरुआत, डीएम ने दिया आदेश, जानिए क्या है अनूठी पहल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: 26 ग्रामों का किया हुआ चयन, 9 जनवरी को होगी शुरुआत, डीएम ने दिया आदेश, जानिए क्या है अनूठी पहल



उच्च अधिकारियों के साथ आशा बहू से लेकर चौकीदार तक सभी ग्राउंड लेवर वर्क भी होंगे शामिल

अर्पित सिंह 

 गोंडा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए की अनूठी पहल की है। डीएम ने जनपद के गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता ग्राम चौपाल आयोजित करने का फैसला लिया है। चारों तहसीलों से ग्रामों का चुना गया है। इस सूची में ऐसे भी ग्राम हैं, जहां विगत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। मंगलवार 09 जनवरी से इसकी शुरुआत की जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोगों के साथ संवाद में मतदान कम होने के कारणों पर विशेष रूप से चर्चा कर उनका ससमय निदान कराया जाएगा। 

इनको सौंपी गई है जिम्मेदारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह चौपाल सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके आयोजन की जिम्मेदारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सौंपी गई है। चौपाल में संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ संबंधित धाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। इन चौपालों में उच्च अधिकारियों के साथ आंगबाड़ी कार्यकत्री से लेकर चौकीदार आदि तक सभी ग्राउंड लेवल मशीनरी भी शामिल किया गया है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि इन चौपालों में पोलिंग स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर समीक्षा की जाएगी। बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

इनकी उपस्थिति होगी अनिवार्य

उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी संबंधित ग्रामों में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के दृष्टिगत चिन्हित असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की अद्यतन रिपोर्ट के साथ यहां पर घटित घटनाओं का विवतरण प्रस्तुत करेंगे। ग्राम चौपाल के समय संबंधित ग्राम के पोलिंग स्टेशन के लिए तैनात बीएलओ तथा सुपरवाइजर्स की उपस्थिति उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी। 

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

  • तहसील गोण्डा में 09 जनवरी को पहली बैठक होगी। यहां के बेसिया चैन, रुकमंगदपुर, तेन्दुआ चौखडिया, निधिनगर ग्राम में बैठक होगी। 12 जनवरी को इसी तहसील के  दुल्हापुर बनकट , मूडा डीहा, विजयगढ़वा और वीरपुर विशेन ग्राम में चौपाल होगी।
  • करनैलगंज तहसील के धमरैया, डेहरास, हीरापुर शाहपुर और पतिसा भोंका ग्राम में 16 जनवरी को चौपाल होगी।
  • मनकापुर में 19 और 23 जनवरी को चौपाली होगी। 
  • इसी तरह, तरबगंज तहसील में 30 जनवरी और 02 फरवरी को चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे