फरियादी को सही समय पर न्याय दिलाना वकालत का पवित्र मिशन:उमेश द्विवेदी | CRIME JUNCTION फरियादी को सही समय पर न्याय दिलाना वकालत का पवित्र मिशन:उमेश द्विवेदी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फरियादी को सही समय पर न्याय दिलाना वकालत का पवित्र मिशन:उमेश द्विवेदी



तहसील सभागार में संयुक्त अधिवक्ता संघ के बैनरतले हुआ अधिवक्ताओं का समारोहपूर्वक सम्मान

शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन ने तहसील के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग का दिलाया भरोसा

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को अधिवक्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। अधिवक्ता अनूप पाण्डेय ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की समां बांधी। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि वकालत एक सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवा का अभिन्न अंग है। पीडितों व फरियादियों को सही समय पर सही न्याय दिलाना ही वकालत पेशे का पवित्र मिशन हुआ करता है। शिक्षक विधायक उमेश ने अधिवक्ताओं से कहा कि वह निडर व निर्भीक होकर जहां भी अन्याय और अत्याचार की स्थिति देखें उसके खिलाफ संघर्ष का बेखौफ बिगुल बजायें। शिक्षक विधायक उमेश ने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में सशक्त नेतृत्व के चलते प्रगतिशील है। ऐसे में समाज के हर जिम्मेदार संगठन और व्यक्तियों का यह दायित्व है कि वह लोगों को विकास तथा समतापरक न्याय का माहौल उपलब्ध कराने के लिए पूरी इच्छाशक्ति के साथ समर्पित हों। कार्यक्रम मंे एमएलसी उमेश द्विवेदी ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के संयोजन में न्यायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं संघ के अध्यक्ष अनिल महेश तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी व उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह तथा महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने आयोजन समिति की ओर से शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि सिविल जज अरविन्द सिंह तथा लखनऊ अवध बार एसोशिएसन के पूर्व महासचिव पं. रामसेवक त्रिपाठी एवं प्रदेश के पूर्व गृह सचिव रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि लोगों में न्यायिक सेवा को सर्वश्रेष्ठ मान्यता देने के लिए अधिवक्ताओं को सदैव कानूनी ज्ञान अर्जित करने में तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर व तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी अधिवक्ताओं से कहा कि न्यायिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिवक्ता न्यायालयों के संचालन में सकारात्मक भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में संयोजन समिति द्वारा पूर्व आईएएस रमेशचंद्र मिश्र, वरिष्ठतम विधिवेत्ता पं. रामसेवक त्रिपाठी तथा सिविल जज अरविंद सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। स्वागत भाषण महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह ने किया।समारोह में ऐल्डर कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह, टीपी यादव, विकास मिश्र, कालिका प्रसाद पाण्डेय, बेनीलाल शुक्ल, राजेन्द्र मिश्र, संदीप सिंह ने भी अधिवक्ताओं की समस्याओं व संघर्ष के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विपिन शुक्ल, घनश्याम मिश्र, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्र, प्रमोद सिंह, आशीष तिवारी, रमेश पाण्डेय, मो. ईसा, कमाल अहमद, हरकेश पटेल, संजय ओझा, संजय द्विवेदी, राजेश तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे