राहुल को लेकर रामपुर खास में फिर दिखा जोश व उमंग का सैलाब | CRIME JUNCTION राहुल को लेकर रामपुर खास में फिर दिखा जोश व उमंग का सैलाब
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राहुल को लेकर रामपुर खास में फिर दिखा जोश व उमंग का सैलाब



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़।  सोमवार को राहुल गांधी के भारत जोडो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसी गढ़ रामपुर खास फिर जोश व उमंग मे इतराया नजर आया। रामपुर खास की सीमा धधुआ गाजन से भारत जोडो न्याय यात्रा में कांग्रेसियों के सैलाब के जोश के बीच कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भारत जोडो न्याय यात्रा  की आगवानी की। राहुल गांधी के स्वागत मे धधुआ गाजन सीमा, संगम चैराहे, बहुगुणा पीजी कालेज गेट से लेकर चैक तक जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी दिखी। यही नजारा चैक से घुइसरनाथ रोड होते हुए अमावां चैराहे, घुइसरनाथ धाम, सांगीपुर, अठेहा, देवरी तक कार्यकर्ताओं के जोश से भरा देखा गया। राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा में रामपुर खास में यात्रा जिधर से निकली उधर सडक के दोनों किनारे पटरी पर जमा महिलाएं, युवा, व्यापारी, अधिवक्ता, सबके सब राहुल गांधी की एक झलक पाने को बेताब दिखे। रास्ते भर राहुल गांधी पर नीचे से लेकर छज्जाओं तक से लोगों की छतों से भी पुष्पवर्षा का सिलसिला चैक तक थामे नहीं थमा दिखा। लोगों के अभूतपूर्व स्वागत को देख राहुल गांधी के चेहरे पर भी रास्ते भर जोशीली मुस्कान चमकती दिखी। राहुल गांधी ने कई बार प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना की तरफ भी देखकर आत्मीय मुस्कुराहट मे नजर आयें। वहीं प्रमोद तिवारी की भी रामपुर खास के साथ प्रतापगढ़ में मजबूत पकड़ को देख राहुल गांधी गदगद दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com