Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भगवत कथा को लेकर निकली भव्यशोभा यात्रा



अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़: रानीगंज कैथौला क्षेत्र के समीप सारीपुर गांव से रविवार को भव्य कलश यात्रा में श्रद्वालु द्वारिकाधीश के जयघोष में मगन देखे गयें। यहां श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलायें सिर पर कलश रखकर हरे कृष्ण हरे राधे का मनोहारी का जाप करती दिखी। समाजसेवी पं0 राजकुमार दुबे व शोभा द्विवेदी की अगुवाई में कलश यात्रा गांव से लखनऊ -वाराणसी नेशनल हाइवे होते हुए रानीगंज कैथौला बाजार पहुंची । यहां  बाजार के लोगों खासकर व्यापारियों को कलश यात्रा में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत के उत्साह में देखा गया।कलश यात्रा वापस कथा स्थली पहुंची । यहां कथा व्यास संकटमोचन शीतला धाम लखहरा के आचार्य अखिलेश महाराज के वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य श्रद्वालुओं ने भगवान द्वारिकाधीश की भव्य आरती उतारी। कथा व्यास आचार्य अखिलेश ने कथा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भगवान की कथा को सुनना मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। संयोजक अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी तथा अतुल द्विवेदी व अनुज द्विवेदी ने व्यास पीठ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस मौके पर यज्ञाचार्य पं0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी, पं0 श्यामनारायण द्विवेदी, पं0 राजधर द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रूलर बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, शासकीय अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी, समाजसेवी पप्पू तिवारी, अधिवक्ता हरेकृष्ण त्रिपाठी व अधिवक्ता प्रवीण शुक्ल एवं अधिवक्ता सुधाकर मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे