Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:हार्ट एंड बैलून का किया गया रिहर्सल



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोंडा:क्षेत्र के दुर्गा गंज गांव मे हार्ट एंड बैलून का रिहर्सल किया गया है इस मौके पर चौकी इंचार्ज सरयूघाट शिवलखन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में हार्ट एंड बैलून का  परीक्षण सोमवार को किया गया जल्द ही यह बैलून जनपद की सीमा से उड़ान भरकर यात्रियों को अयोध्या धाम का दर्शन करायेगा लोगों को आसमान मे उडान भरने का एक सुनहरा मौका मिलेगा इस मौके पर मौजूद सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने कहा कि अभी टेस्टिंग चल रही है जल्द ही पर्यटकों को आसमान में उडकर सफर करने का मौका मिलेगा। गांव के प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव ने बताया कि आजाद भारत मे पहली बार हमारे गांव की जमीन से आसमान रास्ते सेश्रीराम जी के अयोध्या धाम का मनोहारी दर्शन होगा इससे गांव के लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह राजकिशोर सहित गांव व स्थानीय चौकी के लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे