Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

टिकरी रेंज के अरगा पंक्षी विहार में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन

 


पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 गोंडा ।अन्तरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस पर सोहेलवा वन्य प्रभाग पक्षी विहार पार्वती अरगा व टिकरी रेंज अन्तर्गत चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।



 प्रथम तीन स्थान के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।डीएफओ बलरामपुर ने किया बच्चों को सम्मानित प्रकृति संरक्षण मे वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाल लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

जैसा कि मालूम है कि 2 फरवरी को बीते 1997 वे से अन्तरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस मनाया जाता है इस अन्तरराष्ट्रीय आयोजन का उद्देश्य है कि सभी जागरूक हो और प्रकृति संरक्षण मे सहयोग करे प्लास्टिक यूज नि करे भारत मे उप्र वह महत्वपूर्ण प्रदेश है जहा 75 राम सार जगहे है यहा पर पक्षियों के लिए बेहतर जगह है । इसका संरक्षण हो लोग सहयोग करे उक्त बात जनपद बलरामपुर के सोहेलवा वन्यजीव पक्षी बिहार बलरामपुर डीएफओ डा एम सोमन ने शुक्रवार को पार्वती आरगा पक्षी विहार पर अंतरराष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस पर आयोजित चित्रकला के विजेताओं को सम्मानित कर कहा। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान कोठा जगदंबा सिंह व बहादुरा हरनाम सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन एस डीओ एमबी सिंह ने किया कार्यक्रम मे छात्रा अर्पिता मिश्रा एकता पासवान चाहत पासवान प्रबल विक्रम सिंह स्तुति सिंह आशा मौर्या ने प्रकृति संरक्षण पर व्याख्यान दिया। मौके पर अछैवर सिंह विजय शंकर मिश्र रेंज अधिकारी ओमप्रकाश अमित मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वही टिकरी रेंज के प्रभात कुमार वन दरोगा अरुण कुमार तिवारी आशीष  ने बच्चों को बहादुरा पार्वती गांव सीमा पर प्रकृत्ति संरक्षण को लेकर जागरूक किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे