Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न


        बैठक में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया मुद्दा


अर्पित सिंह 

गोण्डा, 28 फरवरी 2024:सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।

सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें।

बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए गये निर्देशो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।

बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें शामिल हैं:

सभी मार्गों पर मानक बोर्ड लगाया जाएगा: पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए कि जनपद की सड़कों पर मानक संबंधी बोर्ड लगाया जाए।

पात्रों को हर हाल में दी जाए पेंशन: जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो व्यक्ति पेंशन हेतु पात्र है, उसे पेंशन दी जाए।

विकास कार्यों में तेजी लायी जाए: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्यों को पूरा कराया जाए।

निर्माणाधीन विकास कार्यों की निगरानी रखी जाए: सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे निर्माणाधीन विकास कार्यों की निगरानी रखकर समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें।

बैठक में उपस्थित:

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र

विधायक कटरा बाजार बावन सिंह

विधायक गौरा प्रभात वर्मा

विधायक करनैलगंज अजय सिंह

विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय

मनकापुर प्रतिनिधि

एमएलसी मंजू सिंह

पुलिस अधीक्षक

मुख्य विकास अधिकारी

उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, करनैलगंज, तरबगंज

सीएमओ डा0 रश्मि वर्मा

समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण

सभी ब्लाक प्रमुख

नगर निकायों के अध्यक्ष

समस्त खंड विकास अधिकारी

अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी

यह बैठक जनपद में विकास कार्यों को गति देने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे