Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईवीएम वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा एवं उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह के निर्देशन में सारी बहेलिया, रामपुर गौरी, गोपालापुर, सहोदरपुर, भुलियापुर, दहिलामऊ, संत एंथोनी इंटर कॉलेज में ईवीएम वैन के माध्यम से आम मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोट कैसे करें इसके बारे में जानकारी सुपरवाइजर धर्मेन्द्र ओझा, राहुल शर्मा एवं रूपेश तिवारी द्वारा दी गयी। धर्मेन्द्र ओझा ने ईवीएम मशीन से किस तरह वोट करें उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल यूनिट से ओके करने के बाद आप वैलेट यूनिट पर नीली बटन दबाकर वोट दे सकते है जब आप वोट कर देगें उसके पश्चात् जिस प्रत्याशी को आपने वोट किया है उस चुनाव चिन्ह पर वोट पड़ा कि नही उसे आप वीवीपैट मशीन में देख सकते है, 7 सेकेण्ड तक वीवीपैट मशीन पर पर्ची दिखती है, आप पर्ची को देखकर सन्तुष्ट होले कि आपने जिसको वोट दिया उसी को वोट पड़ा की नही। 18 वर्ष के मतदाता ईवीएम मशीन से अपने पसंदीदा चुनाव चिन्ह पर वोट दिया और वीपी पैट मशीन में उसी चुनाव चिन्ह की पर्ची देखकर अति उत्वाहित नजर आये और प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अब हम लोग आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। फादर आनंद कुमार जान ने ईवीएम मशीन पर मताधिकार का प्रयोग कर उत्साहित नजर आए सुपरवाइजर धर्मेंद्र ने सभी नवयुवा मतदाता से अपील की वोट के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें मजबूत लोकतंत्र के लिए सब का मतदान करना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे