Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शैक्षिक मूल्यों को सुदृढ़ परिवेश के लिये सदैव याद रहेगा: प्रो. गिरिजाशंकर का योगदान



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे शिक्षाविद प्रो. पं. गिरिजाशंकर शुक्ल की पचासवीं जयन्ती तहसील सभागार में शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने प्रो. गिरिजाशंकर शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गिरिजाशंकर शुक्ल जैसे शिक्षा मनीषियों ने अपने चिंतन से आधुनिक शिक्षा की प्रणाली को मजबूत बनाया। उन्होनें कहा कि सामाजिक परिवेश में शैक्षिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाए रखने में उनके योगदान को आधुनिक पीढ़ी सदैव याद रखेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि शैक्षिक जगत में हिन्दी साहित्य के साथ शिक्षा के विविध आयामो को प्रोफेसर शुक्ल ने मजबूत दिशा प्रदान की। वरिष्ठ भाजपा नेता पं. राधारमण शुक्ल ने कहा कि गिरिजाशंकर शुक्ल ने विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्रीय विचारधारा के प्रति सशक्त बने रहने की प्रेरणा दी। ऐल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने प्रो. शुक्ल की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि अंचल में होनहार प्रतिभाओं के सृजन में उनका योगदान सदैव बहुमूल्य आंका जाता रहेगा। प्रो. शुक्ल के कनिष्ठ पुत्र एवं ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत तथा ज्येष्ठ पुत्र एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल ने सभी के प्रति वर्चुअल आभार जताया। संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व अध्यक्ष बेनीलाल शुक्ल एवं राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं के प्रो. शुक्ल को लेकर जयघोष से खचाखच भरा सभागार गूंज उठा भी दिखा। समारोह को शासकीय अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी, विनोद मिश्र, घनश्याम मिश्र, सन्तोष पाण्डेय ने भी संबोधित कर प्रो. शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संतोष सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, आशीष तिवारी, विपिन शुक्ल, राजेश तिवारी, संतोष मिश्र सिंटू, हरिश्चंद्र पाण्डेय, शिवाकान्त शुक्ल, प्रमोद सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, सुमित त्रिपाठी, गीता सिंह, लाल विनोद प्रताप सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे