Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चुनावी बॉन्ड घोटाला: प्रमोद तिवारी का बयान जानकर होगी हैरानी


अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को भाजपा पर चुनावी बॉन्ड घोटाला का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह आजाद भारत का सबसे बड़ा चंदा घोटाला है, जिसमें 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है।


तिवारी ने कहा:


भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से पूंजीपतियों से करोड़ों रुपये का चंदा लिया है।

यह चंदा सरकारी एजेंसियों की धमकी और गुंडाटैक्स के माध्यम से वसूला गया है।

फॉर्चून जैसी कंपनियों ने सरकारी छापेमारी के बाद भाजपा को चंदा दिया है।

मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के नाम पर कोवीशील्ड के सीईओ को चुनावी बॉन्ड देने के लिए सस्ती और अच्छी वैक्सीन को देश में नहीं आने दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसके बाद यह घोटाला सामने आया है।

प्रधानमंत्री मोदी को इस घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्र से क्षमायाचना करनी चाहिए।

तिवारी ने यह भी कहा:


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती मोदी सरकार की बड़ी चोरी छिपाने का झांसा है।

यूपीए सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नहीं बढ़ाईं थीं।

मोदी सरकार ने चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाईं हैं।

आज पेट्रोल और डीजल 60 से 70 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा सकता है।

तिवारी ने कहा कि यह घोटाला देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे