अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया । अंतिम दिन 100 मीटर में अवधेश वर्मा व 200 मीटर में राघवेंद्र तथा बालिका वर्ग खो खो में विज्ञान संकाय ने बाजी मारी।
7 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो0 आर के सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो0 अरविन्द द्विवेदी, विभागाध्यक्ष बीएड प्रो0 राघवेंद्र सिंह व प्रो एस पी मिश्र ने विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। 100 मीटर दौड़ में अवधेश वर्मा को स्वर्ण, राघवेंद्र यादव को रजत व आलोक यादव को कांस्य पदक प्रदान किया गया। 200मीटर में राघवेंद्र यादव को स्वर्ण, विवेक तिवारी को रजत व आलोक यादव को कांस्य, 400 मीटर में राघवेंद्र यादव को स्वर्ण, युवराज सिंह को रजत व सूरज उपाध्याय को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं 4 गुणा 100 रिले रेस में राघवेंद्र की टीम ने स्वर्ण, युवराज सिंह की टीम को रजत व नीरज की टीम ने कांस्य पदक तथा 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में युवराज श्रीवास्तव को स्वर्ण, देशराज को रजत व देवेश कुमार वर्मा को कांस्य पदक मिला। 800 मीटर बालिका वर्ग में अंजू यादव को स्वर्ण,शिवानी यादव को रजत व रिंका यादव को कांस्य पदक जबकि खो खो बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक विज्ञान संकाय को तथा कला संकाय को रजत पदक प्राप्त हुआ। क्रीड़ाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पांडेय व सह क्रीड़ाध्यक्ष डॉ साक्षी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ दिनेश मौर्य, डॉ राम रहीस, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अजहरुद्दीन, डॉ जितेन्द्र भट्ट, डॉ भावना सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ श्रद्धा सिंह, श्रीनारायण सिंह, प्रियांशु मिश्र, शिवम सिंह, आशुतोष सिंह, प्रियांश पांडेय,अंकिता वर्मा व आशा के सी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ