Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप से सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी कैडेट अशोक वर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। महाविद्यालय के कैडेट की इस उपलब्धि पर प्राचार्य व एन सी सी ऑफिसर सहित सभी ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

2 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय ने बताया कि बटालियन के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों के सर्वोत्तम सीनियर कैडेट्स को प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। इसी श्रृंखला में एन सी सी के साथ साथ अपने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अशोक वर्मा को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया। शनिवार को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशन में आँनरी कैप्टन सूबेदार गुरनैल सिंह ने मुख्यालय द्वारा प्राप्त चेक को कैडेट अशोक वर्मा को प्रदान करते हुए सम्मानित किया। कैडेट अशोक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । उन्होंने भविष्य में अन्य कैडेटों से भी ऐसे उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की अपेक्षा की।महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने बधाई देते हुए कहा कि अन्य कैडेटों को भी इससे प्रेरणा लेते हुए एन सी सी व शैक्षिक गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने के साथ साथ यूनिट व महाविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।इस दौरान केडेट के परिजनों, शिक्षकों व सहपाठियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे