अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा हेतु तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकिया में शुक्रवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।
8 मार्च को नौवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के वाहिनी मुख्यालय में अंतराष्टीय महिला दिवस मनाया गया । सीमा बल के उप कमांडेंट आर. के. तेज कुमार सिंह के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में बाल कल्याण समिति के सदस्य कविता त्रिपाठी ने उपस्थित महिला बलकर्मियों को जागरुक करते हुये कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक बहुत ही विशेष दिन है । इस दिन का मुख्य उदेश्य माहिलाओ को समाज में समानता, सम्मान और उन्हें उनके अधिकार दिलाना है, जिसमें उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, आरोग्य, आत्मरक्षा और स्वावलंबन मुद्दों पर चर्चा की गयी । महिला बलकर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार प्रकट करने हेतु आर के तेजकुमार की अध्यक्षता में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता में वाहिनी के उपनिरीक्षक संचार अमित कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मंत्रालयिक देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मंत्रालयिक माहि पाल सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी व बल कर्मी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ