पंश्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या
नवाबगंज, गोंडा: नगर व इलाके के सिरसा गांव के हनुमान मंदिर से निकलनी वाली शिव बारात ने महाशिवरात्रि के पर्व पर उत्साहित भक्तों को जोरदार धूमधाम से रूबरू किया। सुबह ही शिव भक्तों ने नगर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व मंदिरों में लगाए शिव के जयकारे और की अर्चना का आनंद लिया।
इस शिव बारात का महत्वपूर्ण अंग है क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित हनुमान मंदिर, जहां हर साल की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक शिव बारात निकाली गई। यहां पर शिवभक्तों ने अपने श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।
मंदिर के परिसर में आयोजित भंडारे में शिवभक्तों ने उत्सव की रस्मों का अनुभव किया और आनंद लिया। साथ ही, स्थानीय कलाकारों ने शिवभक्तों को शिव और नंदी की भूमिका निभाई।
शिव बारात में मंदिर परिसर से निकलकर सिरसा कालोनी शुगर मिल और कस्बे के कटी तिराहे से होकर पुनः मंदिर परिसर पर लौटी। इस महोत्सव में स्थानीय सांसद, सभासद वार्ड नंबर 10, आशीष सिंह ने भगवान शिव व अन्य कलाकारों का स्वागत किया।
इस समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भूमिका निभाई और समाज के हित में योगदान दिया। इस महोत्सव में सामूहिक उत्सव की भावना और आनंद का माहौल महसूस हुआ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ