वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के कानपुर और उन्नाव के बीच स्थित गंगा बैराज पर हाल ही में एक युवक ने रेलिंग के ऊपर चढ़कर गंगा के तेज बहाव में छलांग लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गंगा बैराज की सुरक्षा संबंधी नजरिया बदलाव की मांग के साथ-साथ, इस घटना का वीडियो वायरल होने से स्थानीय प्रशासन को भी चेतावनी मिल रही है।
वीडियो दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में युवक पुल के रेलिंग पर खड़ा होकर बहते हुए पानी में खतरनाक छलांग लगा देता है। यही नहीं इस दौरान बैराज का पानी तेजी से बह रहा होता है। वही पुल के रेलिंग के ऊपर से लाल रंग पैंट पहने हुए युवक छलांग लगा देता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह स्टंट इतना खतरनाक है कि इस स्टंट के दौरान युवक की जान भी जा सकती थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग दंग रह गए हैं। लोगों का मानना है कि रील बनाने का भूत आज के युवाओं पर कुछ यूं चढ़ा है कि खतरनाक स्टंट करते हुए जान की बाजी लगा देते हैं। स्टंट करने के दौरान वे स्वयं ही इस हादसे के शिकार नही होते है, बल्कि ऐसी भी स्थितियां पैदा कर देते है, कि ऐसे लोग भी इन हादसों के चपेट में आ जाते हैं जिनका इससे कोई लेना देना नहीं होता है।
खतरनाक स्टंट में पुलिस कार्यवाही करती है, लेकिन अब देखना यह है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ